– सभासदों ने ईओ व एसडीएम के नाम सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
– पालिका की गरिमा भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग
सिकंद्राराऊ (हाथरस) । नगर पालिका परिषद कार्यालय में चार युवाओं द्वारा बिना किसी अनुमति के वीडियो शूट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित सभासदों ने सभासद राज वार्ष्णेय के नेतृत्व में सोमवार को अधिशासी अधिकारी (ईओ) एवं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सभासदों ने आरोप लगाया कि वीडियो में दिख रहे युवकों का नगरपालिका से कोई अधिकारिक संबंध नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने कार्यालय परिसर में घुसकर वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया, जिससे पालिका की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
सभासदों ने मांग की कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत करने का दुस्साहस न कर सके। सभासदों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।
सभासद राज वार्ष्णेय ने कहा कि पालिका कार्यालय में इस तरह से वीडियो शूट करना पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है और यह कृत्य कार्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। सरकारी संपत्ति और दस्तावेजों की सुरक्षा भी इस घटना से प्रभावित होती है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई अन्य सभासद भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की।
इस सम्बन्ध मैं अधिसासी अधिकारी से फोन व वाट्सअप पर मेसेज कर जानकारी करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही कोई जवाब मेसेज का दिया।
वहीं चेयरमेन मुशीर का कहना है कि इस तरह का कृत्य करना गलत है इसकी जाँच करा कर जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी उनका कहना है कि वीडिओ पुरानी है।
कुल मिलाकर इससे पालिका की सुरछा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह तो लग ही गया है।







