सिकंदराराऊ मैं भाई को स्कूल छोड़कर लौट रही नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

सिकंदराराऊ/हाथरस ।
थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज 16 दिसंबर को एक नाबालिग किशोरी अपने भाई को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर के निकट पहुंची, तभी पीछे से एक मनचला उसका पीछा करता हुआ आया और किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर किशोरी जमीन पर गिर गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद किशोरी ने किसी तरह घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी की हरकतें स्पष्ट रूप से कैद पाई गईं। पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।