सिकंदराराऊ/हाथरस । थाना क्षेत्र के सराय सलामत नगर के निकट गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया गया कि दिल्ली की ओर से आ रहा एक बंद बॉडी कैंटर एटा की दिशा में जा रहा था। जैसे ही वाहन सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव सराय सलामत नगर के पास पहुंचा, तभी एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से अपना ट्रैक्टर बीच सड़क पर खड़ा कर दिया।
अचानक सामने ट्रैक्टर आने से कैंटर चालक नियंत्रण खो बैठा और कैंटर ट्रैक्टर से जा टकराया, जिससे वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।
सूचना मिलने पर इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 1033 एंबुलेंस व हाइड्रा मशीन की मदद से सड़क पर पड़े वाहनों को हटवाया गया। पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।










