शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकंदराराऊ में श्री अक्रूर जी महाराज की विशाल शोभा यात्रा : जगह...

सिकंदराराऊ में श्री अक्रूर जी महाराज की विशाल शोभा यात्रा : जगह जगह हुई पुष्प वर्षा

सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।

वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक श्री श्री १००८ अक्रूर जी महाराज की जयंती नगर में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाई गयी । इस अवसर पर श्री अक्रूर जी महाराज की विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी।

श्री अक्रूर जी महाराज जी की शोभा यात्रा का शुभारम्भ बारहसैनी बगिया से कमैटी पदाधिकारियों व समाज के बुजुर्गों द्वारा अक्रूर जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ।

अक्रूर पार्क में श्री अक्रूर जी की मूर्ति पर पुष्प मालाओं को पहना कर बैंड बाजे और डीजे की धुन पर सभी युवा हर्ष विभोर हो कर झूम रहे थे जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया।

शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न मार्गों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा बरहसैनि से शुरू होकर मंडी गांधी गंज, नयागंज, पुरानी अस्पताल रोड , नौरंगाबाद , महलदरवाज़ा, राठी चौराहा, चूड़ी मार्केट होता हुआ पुनः बरहसैनी श्री अक्रूर पार्क में संप्पन हुआ जहां विचार गोष्ठी और सभी को शुभकामनाएँ देकर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से अध्यक्ष निधिशराज वार्ष्णेय , उमेश मैदा वाले, जितेंद्र वार्ष्णेय (पिंटू नेता जी ) अभिषेक वार्ष्णेय, अभिषेक राजा जी, मुकुल गुप्ता, धीरज वार्ष्णेय, संरक्षक मंडल में अनिल वार्ष्णेय, शिरोमणि वार्ष्णेय, केदार बाबू वार्ष्णेय, पत्रकार राकेश वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, रविंद्र वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, गिरीशमोहन गुप्ता, पवन वार्ष्णेय,  सूरज वार्ष्णेय,  शिवकुमार सर्राफ़, अजय वार्ष्णेय, चंद्रेश वार्ष्णेय, राजेंद्र मामा, अजय चौधरी, नीरज वैश्य, विशाल वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, अभितेष राजा जी, शुभम वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, अमूल वार्ष्णेय, शिवम् वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय, ब्रजेश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, तहसील प्रचारक मनीष कुमार, निशांत पाराशर, अखिल वार्ष्णेय, पुलकित वार्ष्णेय, यशोदा वार्ष्णेय, शशिवाला वार्ष्णेय, अंशु वार्ष्णेय,आदि समाज के बुजुर्ग, युवा व महिलायें आदि उपस्थित रहीं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments