सिकंदराराऊ में बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित व पूर्व पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

हाथरस/सिकन्दरराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)

दी बार एसोसिएशन सिकन्द्राराऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन तहसील परिसर में स्थित वार कक्ष पर चुनाव अधिकारी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ किया गया।

स्वागत सम्मान समारोह की अध्यक्षता वार के अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने तथा संचालन अधिवक्ता ओमप्रकाश गौतम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान पुलिस क्षेत्राधिकारी डा आनन्द कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश यादव एडवोकेट, सचिव प्रमोद कुमार बघेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मौ.सलीम कुरैशी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहसचिव समाजप्रिय रत्न, कनिष्ठ सह सचिव मनवीर प्रताप सिंह बघेल व कनिष्ठ कोषाध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय के अलावा पुरानी कमैटी के साथ ही पूर्व में रहे पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।

 

अतिथि के रुप में पधारे उपजिलाधिकारी वेदसिंह चौहान व पुलिस क्षेत्राधिकार आनन्द कुमार के साथ ही तहसीलदार सुशील कुमार , सब रजिस्ट्रार पी के श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुरारीलाल शर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी इफराक अली बेग व राजकुमार, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार,प्रेम सिंह यादव एडवोकेट इन्द्रपाल सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, युवराज सिंह,अशोक शर्मा एडवोकेट, नरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र दीक्षित शूल, बृजेश पाठक नरेश प्रताप , श्याम यादव एडवोकेट, रामकुमार यादव एडवोकेट, रविन्द्र यादव एडवोकेट, सत्यवीर यादव एडवोकेट, मृदुल यादव एडवोकेट, राकेश बघेल एडवोकेट, देवेन्द्र बघेल, दीपेश पाठक एडवोकेट, जितेन्द्र यादव एडवोकेट, गिरीश यादव एडवोकेट, विजेन्द्र बघेल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।