सिकंदराराऊ में अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोश

– युवा व्यापारियों ने एस डी ओ को ज्ञापन सौंपा

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
नगर मे अघोषित विद्युत कटौती से परेशान व्यापारियों ने विद्युत विभाग के एस डी ओ को ज्ञापन देकर विद्युत कटौती खत्म कर अनवरत विजली दिलाने की मांग की है।


सोमवार को नगर के युवा व्यापारियों द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में विद्युत कटौती भारी मात्रा में हो रही है विशेषकर रात्रि 7बजे से 12 बजे तक एवं उसके बाद भी लाइट सुचारू रूप से नहीं चल रही है। जिससे शहर के बुजुर्ग वीमार हो रहे हैं और बच्चे समय से नहीं उठते और स्कूल जाने में आनाकानी करते हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि शहरवासियों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो यह आक्रोश आन्दोलन का रूप ले सकता है जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ आपकी होगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सभासद राज वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, पूर्व सभासद अभिषेक वार्ष्णेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, शुभम माहेश्वरी, विभोर माहेश्वरी,अखिल वार्ष्णेय, अंकुश उपाध्याय,गौरव वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय आदि व्यापारी शामिल रहे।