सिकंदराराऊ तहसील समाधान दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण

सिकंदराराऊ (हाथरस) – तहसील समाधान दिवस के अवसर पर सिकंदराराऊ तहसील परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने पिलखुन एवं पीपल के पौधों का रोपण किया। अधिकारियों ने इस पहल को मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी अपनी माँ के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं।

कार्यक्रम में कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी, तहसील स्टाफ, एवं स्थानीय विधायक  उपस्थित रहे। पौधरोपण के पश्चात जिलाधिकारीपुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिले में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ सामाजिक भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत हो रहा है।

📌 मुख्य बिंदु:

तहसील परिसर में पिलखुन और पीपल का पौधरोपण

DM व SP ने की सक्रिय भागीदारी

समाधान दिवस में जनसमस्याओं का हुआ निस्तारण

मातृ सम्मान को समर्पित पर्यावरणीय पहल

👉 इस तरह के कार्यक्रम न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि समाज को जागरूक करने का भी सशक्त माध्यम बन रहे हैं।