शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमहाथरससासनी के लालगढ़ी में दीवार गिरने से पांच बच्चे हुए घायल

सासनी के लालगढ़ी में दीवार गिरने से पांच बच्चे हुए घायल

दैवीय आपदा के अर्न्तगत मुआवजा

देने हेतु कार्यवाही की जा रही है

– अंजली गंगवार 

हाथरस।
तहसील सासनी के गांव लालगढी में खेल रहे पांच बच्चे बारिश के कारण दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर घायल हो गये ।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सासनी के निर्देशन मे तहसीलदार सासनी एवं रेवेन्यू टीम मौके पर तत्काल पंहुचकर बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।
जिसमें 3 बच्चों की उम्र 4 से 5 वर्ष एवं 2 बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच है। बच्चों को तत्काल सी0एच0सी0 सासनी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिसमें से 3 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। व 2 बच्चों को जिला अस्पताल हाथरस के लिये रेफर कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी सासनी अंजली गंगवार द्वारा बागला जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की गई।

डॉ0 द्वारा बताया गया कि दोनो बच्चों के सी0टी0 स्कैन की रिपोर्ट सामान्य है साथ ही बच्चों की हालत सही है। उप जिलाधिकारी सासनी द्वारा अवगत कराया गया है कि घटना में दैवीय आपदा के अर्न्तगत नियमानुसार मुआवजा देने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अस्पताल में भर्ती बच्चों की देखरेख हेतु राजस्व विभाग से लेखपाल विवेक वार्ष्णेय की तैनाती की गयी है, जो मौके पर मौजूद है।

RELATED ARTICLES

27 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments