मंगलवार, दिसम्बर 5, 2023
होमराष्ट्रीयसामाजिक न्याय के लिए आवश्यक है कर्मयोग, समर्पित कार्यकर्ता ही करेंगे राष्ट्रनिर्माण...

सामाजिक न्याय के लिए आवश्यक है कर्मयोग, समर्पित कार्यकर्ता ही करेंगे राष्ट्रनिर्माण – शंकराचार्य

सिकन्दराराऊ   (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

न्यायपालिका द्वारा पीड़ितों को बिलम्ब से न्याय मिलना भी अन्याय की श्रेणी में आता है। सनातन व्यवस्था ने समाज को व्यवस्थित किया न कि विभाजित जबकि संविधान ने समाज को विभाजित किया है। मनु व्यवस्था को गाली देने वाले तत्वों को समझना चाहिए कि उस व्यवस्था में अपना वर्ण परिवर्तित किया जा सकता था लेकिन संविधान इस बात की व्यवस्था नहीं देता। आज समाज को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है, भृष्टाचारियों को खदेड़ कर शुचिता का शासन स्थापित हो और सभी को न्याय मिले। यही कर्मयोग सेवा संघ का उद्देश्य है। ऐसे कर्मयोगी ही समाज को दिशा दे सकते हैं। उक्त बातें काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कर्मयोग सेवा संघ द्वारा साईं आनन्द बल्लभ विद्यालय में आयोजित शस्त्र पूजन, हलधर सम्मान, सैनिक सम्मान और चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं।

पूर्व विधायक सुरेशप्रताप गांधी ने कहा कि कर्मयोग सेवा संघ आज क्षेत्र में सबसे सफल तरीके से भृष्टाचारियों से लड़ रहा है। विवेकशील का श्रम सार्थक दिशा में है उनके सभी कार्यकर्ताओं का समर्पण निश्चित ही संगठन को बहुत आगे लेकर जाएगा।

विशिष्ट अतिथि रामजीलाल बाल्मीकि ने कहा कि आज के समय जहां जातियों में संघर्ष कराने के लिए सभी राजनीतिक दल लगे हुए दिखाई देते हैं वहां सभी जातियों में प्रेम का संचार करने का काम कर्मयोग सेवा संघ द्वारा किया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि बादशाह सिंह लोधी ने कहा कि किसान और जवानों का सम्मान कर संगठन ने सिद्ध कर दिया है कि संगठन एक बड़ी विचारधारा को अपने अंदर समेटे हुए है।

कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन शेर सिंह यादव ने कहा कि पूरा क्षेत्र यह जानता है कि आज किसान हो, जवान हो, मजदूर हो या फिर राशन उपभोक्ता; सभी की लड़ाई संगठन द्वारा लड़ी जा रही है। संगठन के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न समाज बहुत सहन नहीं करेगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप गर्ग तथा अजय पालीवाल एड. ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान हलधर किसान, पूर्व सैनिक व पत्रकारों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से तारकेश्वर पचौरी, विनय पचौरी, उमेश शर्मा, कुलवीर यादव, रूपकिशोर शर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान, दिनेश यदुवंशी, महेश पुंढीर एड., अजय वर्मा, पवन शर्मा, अंकित ठाकुर, रमेश पुंढीर, योगेश पुंढीर, रामकुमार वार्ष्णेय, दिनेश पुंढीर, दुर्गपाल सिंह, सचिन कुमार, रामप्रताप चौहान, नरेंद्र सिंह पुंढीर, नरेशपाल सिंह, योगेंद राजपूत, योगेंद्र बघेल, सुशील राघव, आरपी सिंह, सुभाष कुमार, मित्रेश चतुर्वेदी, चेतन शर्मा, आकाश पुंढीर, संदीप कुमार, मुनिपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, लवकुश पुंढीर सहित सैकड़ों कर्मयोगी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

60 टिप्पणी

  1. Positively! Find news portals in the UK can be overwhelming, but there are scads resources ready to boost you mark the unmatched identical because you. As I mentioned before, conducting an online search representing http://www.ampheon.co.uk/perl/pags/how-old-is-will-cain-from-fox-news.html “UK scuttlebutt websites” or “British news portals” is a vast starting point. Not one purposefulness this hand out you a thorough list of communication websites, but it intention also provide you with a heartier pact of the coeval communication prospect in the UK.
    In the good old days you have a list of embryonic rumour portals, it’s powerful to estimate each anyone to influence which best suits your preferences. As an case, BBC News is known benefit of its disinterested reporting of intelligence stories, while The Trustee is known pro its in-depth breakdown of bureaucratic and group issues. The Unconnected is known representing its investigative journalism, while The Times is known in search its affair and funds coverage. By way of entente these differences, you can select the talk portal that caters to your interests and provides you with the news you call for to read.
    Additionally, it’s usefulness looking at local scuttlebutt portals with a view fixed regions within the UK. These portals yield coverage of events and scoop stories that are akin to the area, which can be specially cooperative if you’re looking to hang on to up with events in your town community. In behalf of event, shire communiqu‚ portals in London classify the Evening Canon and the Londonist, while Manchester Evening Hearsay and Liverpool Repercussion are in demand in the North West.
    Inclusive, there are many news portals available in the UK, and it’s high-ranking to do your inspection to remark the one that suits your needs. Sooner than evaluating the unconventional news broadcast portals based on their coverage, style, and editorial standpoint, you can select the one that provides you with the most apposite and interesting news stories. Esteemed fortunes with your search, and I anticipate this bumf helps you find the correct expos‚ portal inasmuch as you!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title