शनिवार, जुलाई 27, 2024
होममथुरासांसद हेमा मालिनी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सांसद हेमा मालिनी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की। सभी अधिकारियों के दिए गए समय कर विकास कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए। हेमा मालिनी ने कहां अगर किसी प्रोजेक्ट  में कोई समस्या आ रही है, तो उसका निस्तारण किया जाए। बरेली के लिए बनने जा रहे हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। मथुरा को इंदौर जैसा साफ-सुथरा बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में निगरानी समिति की बैठक के दौरान सांसद नेशनल हाईवे और नगर निगम क्षेत्र की सफाई को लेकर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अभी और बेहतर प्रयास करने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो सफाई उपकरणों की खरीद कर ली जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसा साफ हो यहाँ आने वाले श्रद्घालु मथुरा को लेकर एक अच्छी छवि लेकर जाए। वे सभी अपने शहर में मथुरा की सफाई का उदाहरण दे। सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों से सभी ठेलो को हटा कर अलग से वेंडिंग जोन बनाने के लिए निर्देश दिए। जिससे यहाँ आने वाले श्रद्घालुओं  को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी व प्रेम मंदिर के पास काफी संख्या में ठेले लग जाते है जिससे यातायात व श्रद्घालुओं को आने जाने में परेशानी होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments