रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमहाथरससर्दी और त्योहारों को ध्यान में रखकर मजदूरों से लेकर मालिकों तक...

सर्दी और त्योहारों को ध्यान में रखकर मजदूरों से लेकर मालिकों तक की होगी जांच

कोरोना के प्रति सतर्क स्वास्थ्य विभाग, किए जा रहे जरूरी इंतजाम

हाथरस, 30 अक्टूबर।

सर्दी के मौसम में कोरोना के संभावित उछाल तथा आगामी त्योहारों के दौरान कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सर्दी में कोविड की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए जाने की जरूरत है।

इस बारे में कहा गया है कि समय-समय पर जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट सुनिश्चित कराया जाए। सैंपल संग्रह के कार्य को ध्यानपूर्वक एवं सावधानी से करने की आवश्यकता है, जिससे संक्रमण के प्रकरणों को शीघ्रतापूर्वक खोजा जा सके, ताकि कोविड संक्रमण के विस्तार को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा सके। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले सभी गंभीर मरीजों का कोविड टेस्ट सुनिश्चित किया जाए। सर्विलांस में पाए गए सभी आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) व सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (सारी) मामलों की जांच की जाए। संक्रमण की चपेट में आन की सर्वाधिक सम्भावना वालों जैसे- वेंडर , ऑटो रिक्शा चालक, स्वास्थ्य कर्मी, कोविड हेल्प डेस्क पर पहचान किये गये लक्षणयुक्त व्यक्तियों आदि की जाँच की जाए। इसी क्रम में विभाग द्वारा 29 अक्टूबर से सैम्पलिंग की जा रही है जो आगामी 12 नवंबर तक चलेगी। इन लोगों के एम.डी.टीबी चिकित्सालय तथा जिला कुष्ठ रोग विभाग में सैम्पल लिए जा रहे हैं।
कब कहाँ होगी जाँच :
शुक्रवार (30 अक्टूबर) को मेहंदी आर्टिस्ट व ब्यूटी पार्लर के लोगों पर फोकस रहा। आगामी दिनों में भी सैम्पलिंग जारी रहेगी।
31 अक्टूबर – स्वीट शॉप (मिठाई की दुकान)
01 नवम्बर – रेस्टोरेंट्स
02 नवम्बर – धार्मिक स्थलों
03 नवम्बर – मॉल
04 नवम्बर – इलेक्ट्रॉनिक शॉप/व्हीकल शोरूम
05 नवम्बर – स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी,पटरी )
06 नवम्बर – पटाखा मार्किट (लेटर)
07 नवम्बर – धार्मिक स्थलों
08 नवम्बर – स्वीट शॉप
09 नवम्बर – स्ट्रीट वेंडर्स
10 नवम्बर – पटाखा मार्किट (लेटर)
11 नवम्बर – मॉल
12 नवम्बर – इलेक्ट्रॉनिक शॉप/व्हीकल शोरूम

सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को साथ देना होगा। अगर 2 गज की दूरी

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments