मंगलवार, दिसम्बर 5, 2023
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विधायक वीरेन्द्र राणा ने किया भवन...

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विधायक वीरेन्द्र राणा ने किया भवन का उदघाटन

सिकन्दराराऊ (मोहित/ ब्रजांचल न्यूज)।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नव निर्मित भवन का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया।

 

जानकारी के अनुसार सिकंदराराऊ रेलवे मार्ग रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज एक भवन का उदघाटन एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम के दौरान  विधायक वीरेंद्र सिंह राणा  एवं पूर्व छात्र एवं सभी मुख्य अतिथि मौजूद रहे । इसी कड़ी में पूर्व में उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं

कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे बहुत उत्साहित नजर आये और बच्चों ने वही भारत मां के जय कारे लगाए और हर गीत पर तालियों से उत्साहवर्धन किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title
TracySAK on