शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमएटासरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाही जारी

सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाही जारी

उप जिलाधिकारी सदर ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ शाहबाजपुर में दबंग नेता से बंजर चारागाह की भूमि को कब्जामुक्त कराया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मुख्यमंत्री एवं शासन की मंशानुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सदर शिव कुमार क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ तहसील एटा क्षेत्र के मौजा शाहबाजपुर में सरकारी बंजर की भूमि पर संचालित ईंट भट्टे को ध्वस्त कराया।

उप जिलाधिकारी सदर शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया। तहसील एटा सदर में थाना निधौलीकलां क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मौजा शाहबाजपुर की भूमि गाटा संख्या 941 रकबा 5.135 हे0 में से 3.301 हे0 भूमि पर अखलाक अली खान पुत्र समीम खान ने ईट भट्ठा बनाकर बंजर की भूमि में अवैध कब्जा कर रखा है। जिसमें बेदखली की कार्रवाई की जा चुकी है। एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी ने तीन थानों और महिला थाना फोर्स के साथ मौके पर जाकर गाटा संख्या 941 संपूर्ण कब्जा क्षेत्र स्थापित भट्ठा लगभग 65 बीघा और गाटा संख्या 928 चारागाह भूमि लगभग 20 बीघा के साथ कुल 85 बीघा जिसकी वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार कीमत लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए है। इसके अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाही की है। इस दौरान तहसीलदार सीपी सिंह, थाना प्रभारी, लेखपाल, पुलिसबल आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर- पवन चतुर्वेदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments