सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल व्यूरो/अनूप) :
कस्बा की तिराहा बाजार स्थित एक स्वर्णकार को दो शातिर युवक सम्मोहित कर उससे दो अंगूठी सोने की एवं कान के कुंडल ले गए । घटना से बाजार में हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला मटकोटा निवासी दीपक वर्मा की स्वर्णकारी की दुकान तिराहा बाजार में स्थित है । स्वर्णकार अपनी दुकान पर बैठा हुआ था । तभी उसके पास दो शातिर युवक आए और उन्होंने स्वर्णकार से कानों के कुंडल एवं सोने की अंगूठी दिखाने को कहा । स्वर्णकार ने युवको को स्वर्ण आभूषण दिखाए । इसी बीच एक युवक ने स्वर्णकार से आँखे मिलाई । जिससे स्वर्णकार सम्मोहित हो गया । युवक स्वर्ण आभूषण लेकर चंपत हो गए । बाद में जब स्वर्णकार को होश आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई ।