रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसनातन के लिए तन मन धन से तैयार रहो - महेश गुप्ता 

सनातन के लिए तन मन धन से तैयार रहो – महेश गुप्ता 

कचौरा में राधारानी बांकेबिहारी  शोभा यात्रा आकर्षण का केन्द्र रही

सिकंद्राराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो )

कस्बा कचौरा में राधारानी बांकेबिहारी की शोभा यात्रा श्री ठाकुर महाराज जी श्री कृष्णा देवालय समिति कचौरा द्वारा निकाली गयी ।इस अवसर पर महेश चंद्र गुप्ता विधायक बदायूं एवं महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती दीदी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

भव्य रूप से निकाली गयी राधा रानी बांके बिहारी शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में आसपास के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शोभा यात्रा में

पधारी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती दीदी ने कहा के जैसे-जैसे युवा पीढ़ी ऐसे धार्मिक आयोजन करती है इससे सनातन को बहुत बड़ी ताकत मिलती है जैसे की दूर देश में जो हमारे सनातनियों पर जो कहर बरपाया जा रहा है अब वह बर्दाश्त नहीं होगा।

वहीं बदाॅयू के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं कमेटी का आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे कचौरा में राधा रानी शोभा यात्रा में बुलाकर सम्मानित किया। मैं युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं की सनातन के लिए तन मन धन से तैयार रहो क्योंकि संगठित रहने में ही हिंदुत्व है ।

शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजों की धुन पर थिरकते युवा व माता काली आकर्षक का केन्द्र बने हुए थे इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments