गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमअलीगढ़सड़क किनारे महिला ने दिया बच्चे को जन्म

सड़क किनारे महिला ने दिया बच्चे को जन्म

सासनी गेट चौराहे के पास एक मामला आया है जहां सोमवार को एक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे महिला एक घुमंतू जाति के परिवार से ताल्लुक रखती है। हालांकि सूचना मिलने पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी पहुंचे। लेकिन जब तक बच्चे का जन्म हो चुका था। इसके बाद परिवार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जाने से मना कर दिया।

बताया गया है कि सासनी गेट चौराहे के पास एक परिवार की महिला प्रसव पीड़ा हो रही थी। तभी उसके परिवार वाले अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक महिला के दर्द हुआ। उसे परिजन भूतेश्वर मंदिर के पास लेकर बैठ गए। सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन तब तक लोगों के सहयोग से वहीं बच्चे का जन्म हो गया। बाद में परिवार की महिलाएं मां व नवजात बच्चे को अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं हुईं। उन्हें काफी समझाया गया। मगर परिवार मानने को तैयार नहीं हुआ। बाद में मां व बच्चे को घर ले जाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments