सासनी गेट चौराहे के पास एक मामला आया है जहां सोमवार को एक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे महिला एक घुमंतू जाति के परिवार से ताल्लुक रखती है। हालांकि सूचना मिलने पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी पहुंचे। लेकिन जब तक बच्चे का जन्म हो चुका था। इसके बाद परिवार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जाने से मना कर दिया।
बताया गया है कि सासनी गेट चौराहे के पास एक परिवार की महिला प्रसव पीड़ा हो रही थी। तभी उसके परिवार वाले अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक महिला के दर्द हुआ। उसे परिजन भूतेश्वर मंदिर के पास लेकर बैठ गए। सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन तब तक लोगों के सहयोग से वहीं बच्चे का जन्म हो गया। बाद में परिवार की महिलाएं मां व नवजात बच्चे को अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं हुईं। उन्हें काफी समझाया गया। मगर परिवार मानने को तैयार नहीं हुआ। बाद में मां व बच्चे को घर ले जाया गया।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...