हाथरस| जिलाधिकारी अर्चना वर्मा हाथरस-मथुरा मार्ग पर कार्यदायी संस्था पीएनसी के माध्यम से कराये जा रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची| और निर्धारित शर्तों एवं मानक के अनुरूप सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जनपद में 66 किमी की सड़कों की मरम्मत हेतु टेंडर दिया गया था. और संस्था द्वारा मरम्मत कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री को जनपद एटा में तैयार किया जाता है। इसके बाद जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न होने पर नाराजगी जताई| और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को अपनी उपस्थिति में मरम्मत का कार्य कराने एवं प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जहां भी कार्य अपूर्ण हों उसे तय समय में पूरा करने के को कहा|
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि मौजूद रहें।
-HIMANHEE GUPTA