बुधवार, दिसम्बर 6, 2023
होमहाथरसश्री मनकामेश्वर मंदिर मंदिर के सेवायत गौरांग प्रभू जी के निर्देशन में...

श्री मनकामेश्वर मंदिर मंदिर के सेवायत गौरांग प्रभू जी के निर्देशन में श्री बांके बिहारी लाल की चतुर्थ परिक्रमा सम्पन हुई ।

सिकंदराराऊ नगर में योगिनी एकादशी उत्सव के शुभ अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर नौरंगाबाद पश्चिमी में मंदिर के सेवायत गौरांग प्रभू जी के निर्देशन में श्री बांके बिहारी लाल की चतुर्थ परिक्रमा संपन्न हुई। आज की परिक्रमा में भक्तों का बिहारी जी के प्रति आस्था और प्रेम देखते ही बनता हैं। लोग बिहारी जी की भक्ति में लीन होकर हरे राम हरे कृष्ण के जाप में भक्ति विभोर होकर मग्न हो गए। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा की। तथा वही मंदिर के मुख्य पुजारी गौरांग जी महाराज के द्वारा भक्तों को कथा का श्रवण कराते हुए बताया गया कि हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत की बहुत मान्यता है और शास्त्रों के अनुसार इस व्रत को करने से इंसान के सारे कष्ट दूर होते हैं। सभी धर्मों में व्रत-उपवास करने का महत्व बहुत होता है और हर व्रत के अलग-अलग नियम कायदे भी होते हैं। खास कर हिंदू धर्म के अनुसार एकादशी व्रत करने की इच्छा रखने वालों को दशमी के दिन से ही कुछ अनिवार्य नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा करने से उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और व्रत का पूरा फल मिलता है। जैसे कि दशमी के दिन लहसुन, प्याज, मसूर की दाल आदि निषेध वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए एकादशी के दिन प्रात: लकड़ी का दातुन न करें, नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उंगली से कंठ साफ कर लें. वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है इसलिए स्वयं गिरा हुआ पत्ता लेकर सेवन करें यदि यह संभव न हो तो पानी से बारह बार कुल्ले कर लें फिर स्नान आदि कर मंदिर में जाकर गीता पाठ करें या पुरोहित जी से गीता पाठ का श्रवण करें प्रभु के सामने इस प्रकार प्रण करना चाहिए कि ‘आज मैं चोर, पाखंडी और दुराचारी मनुष्यों से बात नहीं करूंगा और न ही किसी का दिल दुखाऊंगा. रात्रि को जागरण कर कीर्तन करूंगा तत्पश्चात ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश मंत्र का जाप करें राम, कृष्ण, नारायण आदि विष्णु के सहस्रनाम को कंठ का भूषण बनाएं भगवान विष्णु का स्मरण कर प्रार्थना करें और कहे कि- हे त्रिलोकीनाथ मेरी लाज आपके हाथ है इसलिए मुझे इस प्रण को पूरा करने की शक्ति प्रदान करना। यदि भूल वश किसी निंदक से बात कर भी ली तो भगवान सूर्यनारायण के दर्शन कर धूप-दीप से श्री हरि की पूजा कर क्षमा मांग लेनी चाहिए।

इस दिन यथा‍शक्ति दान करना चाहिए लेकिन स्वयं किसी का दिया हुआ अन्न आदि ग्रहण न करें एकादशी (ग्यारस) के दिन व्रतधारी व्यक्ति को गाजर, शलजम, गोभी, पालक, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए। केला, आम, अंगूर, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करें।प्रत्येक वस्तु का प्रभु को भोग लगाएं और तुलसीदल छोड़कर खुद भी ग्रहण करना चाहिए। क्रोध नहीं करते हुए मधुर वचन बोलना चाहिए इस व्रत को करने वाला दिव्य फल प्राप्त करता है और उसके जीवन के सारे कष्‍ट समाप्त हो जाते हैं। वही मंदिर प्रमुख राजकुमार वार्ष्णेय ने बताया कि माह की प्रत्येक एकादशी को बिहारी जी की परिक्रमा लगाई जाती है। परिक्रमा में मुख्य रूप से राजकुमार वार्ष्णेय, अमूल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता सभासद,  गोविंद वार्ष्णेय, नरेश भारद्वाज, सनी भारद्वाज,अशोक उपाध्याय, रूप किशोर शर्मा, बिजेंद्र सक्सेना,शिवम वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, ध्रुव वार्ष्णेय, मयंक वार्ष्णेय, सरद गुप्ता, विपिन लाल, मीरा माहेश्वरी, कनकलता वार्ष्णेय, नंदनी वार्ष्णेय, शिल्पी माहेश्वरी, गौरी वार्ष्णेय आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

39 टिप्पणी

  1. Altogether! Conclusion information portals in the UK can be crushing, but there are many resources ready to cure you find the perfect one for you. As I mentioned in advance, conducting an online search with a view http://www.ampheon.co.uk/perl/pags/how-old-is-will-cain-from-fox-news.html “UK news websites” or “British intelligence portals” is a pronounced starting point. Not only will this chuck b surrender you a encompassing slate of report websites, but it intention also afford you with a heartier brainpower of the current hearsay prospect in the UK.
    Aeons ago you secure a itemize of potential rumour portals, it’s important to value each one to shape which upper-class suits your preferences. As an example, BBC News is known benefit of its disinterested reporting of news stories, while The Custodian is known representing its in-depth breakdown of political and group issues. The Disinterested is known championing its investigative journalism, while The Times is known for its vocation and funds coverage. Not later than arrangement these differences, you can decide the talk portal that caters to your interests and provides you with the rumour you want to read.
    Additionally, it’s significance looking at local scuttlebutt portals for proper to regions within the UK. These portals produce coverage of events and news stories that are applicable to the area, which can be firstly accommodating if you’re looking to charge of up with events in your local community. In behalf of exemplar, provincial good copy portals in London number the Evening Canon and the Londonist, while Manchester Evening Scuttlebutt and Liverpool Reflection are popular in the North West.
    Inclusive, there are tons bulletin portals accessible in the UK, and it’s significant to do your digging to find the everybody that suits your needs. Sooner than evaluating the unalike news programme portals based on their coverage, luxury, and position statement viewpoint, you can select the song that provides you with the most apposite and interesting despatch stories. Esteemed fortunes with your search, and I ambition this tidings helps you reveal the practised news portal for you!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

MichaelPem on Blog Post Title
MichaelPem on Blog Post Title
MichaelPem on Blog Post Title
1xbet bonuses when registering with a promo on Blog Post Title
ScottCig on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title
TracySAK on