शास्त्रों में ब्राह्मण हत्या को महापाप कहा गया है – संजय भैया
वृन्दावन (ब्रजांचल ब्यूरो)।
श्री परशुराम सेना की एक बैठक वृंदावन में हुई। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार शर्मा भैया जी ने की।
भगवान श्री परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात भैया जी ने कहा की शास्त्रों में ब्राह्मण हत्या को महापाप कहा गया है। सजल पंडित ने कहा कि ब्राह्मणो एवं साधु संतों की इस समय पर दिन प्रतिदिन हत्यायें हो रही है जिस पर अंकुश लगना चाहिए। देवदत्त पंडित ने कहा कि आज के समय में युवाओं को घर से निकलकर आना चाहिए।
इस अवसर पर संजय कुमार भइया जी अंकित दुबे , सूरज किशन शास्त्री मोहित किशन शास्त्री, भगवति प्रसाद शर्मा, , आकाश सक्सैना आदि उपस्थित रहे।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...