श्री परशुराम सेना की बैठक में वरिष्ठ साथियों का किया गया सम्मान
सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।
रविवार को श्री परशुराम सेना की एक बैठक ममता फार्महाउस मैं संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मनोज शर्मा ने तथा संचालन आकाश दीक्षित ने किया।
बैठक का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया ।
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर आवश्यक वार्ता हुई बैठक में वक्ताओं द्वारा भगवान श्री परशुरामजी की जीवनी के बारे में बताया गया ।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठों का सम्मान परशुराम सेना के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय माही, महासचिव सजल पंडित, देवदत्त पंडित, अंकुर पाराशर द्वारा किया गया।
बैठक में मनोज पंडित ने कहा कि अगर समाज में कभी भी किसी को कैसी भी आवश्यकता हो में समाज के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। आनंद दीक्षित ने ब्राह्मण समाज के ऊपर काव्य पाठ किया तथा सजल पंडित ने कहा कि परशुराम सेना सदैव सभी ब्राह्मण बंधुओं के साथ खडी है कोई भी ब्राह्मण चाहे वो दुनिया में किसी भी कोने में हो वो मेरे अपने सगे जैसा है । उन्होंने कहा कि आज हम ब्राह्मणो की एकता की ही ताकत है कि तांडव वेब सीरीज में से अश्लील द्रश्य हटा दिये गये। इस अवसर पर मनोज शर्मा, कृष्ण कान्त कौशिक,भूपेन्द्र उपाध्याय, दुर्वेश पचौरी, आकाश दीक्षित, अंकुर पाराशर, रविकान्त पाराशर, राहुल पंडित, कपिल पंडित, सामाज सेवी राजा भईया, मोहन भारद्वाज, कन्हैया पचौरी, मुकुल उपाध्याय, रवि उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, शुभम पाठक, कन्हैया शर्मा, शिवम दीक्षित, सुधीर उपाध्याय, अंकित दीक्षित, दीपक दीक्षित, पंकज दीक्षित, दुर्गेश दीक्षित, दीपक कुमार, राजकुमार, सोनू दीक्षित, अभिषेक उपाध्याय, अमन शर्मा, धर्मेन्द्र त्यागी, विशाल दीक्षित, दीपान्शु पंडित, राजा पंडित, अक्षय पंडित, बब्लू, मनोज शर्मा, हर्षित शर्मा, हरेन्द्र दीक्षित, राहुल, आकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।