शुक्रवार को भी सिकन्दराराऊ में न्यायिक कार्य से विरत…

शुक्रवार : बार एसोसियेशन सिकन्दराराऊ के अधिवक्ताओं ने जनपद कन्नोज की तहसील छिबरामऊ में अधिवक्ताओं के साथ की गयी कार्यवाही की निन्दा करते हुये एफ.आई.आर. को निरस्त करने तथा राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कराने की माँग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को सौंपते हुये न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की थी।
गुरूवार को सिकन्दराराऊ तहसील में अधिवक्ता भी छिबरामऊ में लेखपाल से हुये विवाद के बाद अधिवक्ताओं पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा की गयी कार्यवाही के विरोध में उतर आये तथा न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को सौंपते हुये लेखपाल संघ द्वारा की जारही प्रदेश व्यापी हड़ताल को अवैध घोषित करने तथा राजस्व विभाग में व्याप्त भृष्टाचार को समाप्त कराने की माँग करते हुये प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।