शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमअलीगढ़शिवांग गौतम और अलीशा सलीम चुने गए मिस्टर और मिस फ्रेशर

शिवांग गौतम और अलीशा सलीम चुने गए मिस्टर और मिस फ्रेशर

फ्रेशर पार्टी में चुने गए मिस्टर और मिस फ्रेशर। 

अलीगढ़ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।        मंगलायतन विश्वविद्यालय के विधि विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएस कृष्णा और ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

फ्रेशर पार्टी 2021 के मिस्टर फ्रेशर शिवांग गौतम रहे, तो मिस फ्रेशर अलीशा सलीम को चुना गया। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को इस आयोजन के पीछे का महत्व बताया।

वहीं प्रो. दिनेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को भविष्य की योजनाओं की सीख दी। इस दौरान विधि विभाग के छात्र छात्राओं ने भाषण, नृत्य, गीत एवं कविता पाठ किया। विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. हैदर अली, जितेंद्र यादव, ममता रानी,डॉ. विकास शर्मा, डॉ. तलत अंजुम, अली अख्तर आदि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में मयंक राघव, लकी गोस्वामी,  

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments