शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है – अभिमन्यु भारद्वाज 

नेकी की दुकान संस्था की बैठक हुई

पुस्तकों को एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा    – मुकेश जैन 

 

 

 

 

 

हाथरस (जिनेन्द्र जैन) । 

नेकी की दुकान संस्था की बैठक शहर के वसुंधरा एन्केल्व स्थित मुकेश जैन के आवास पर हुई। बैठक में आने वाले दिनों में गरीब बच्चों को अगली कक्षा की पुस्तकें वितरण करने का निर्णय संस्था ने लिया। साथ जो विद्यार्थी पास होकर अगली कक्षा में पहुंचेंगे। उनकी पुस्तकों को एकत्रित करने की रणनीति तय की गई। अध्यक्षता मुकेश जैन ने संचालन अभिमन्यु भारद्वाज ने किया।

इस मौके पर मुकेश जैन ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। अब परीक्षाएं चल रही है। इसके बाद जो परीक्षार्थी पास होंगे। उनकी पुस्तकों को एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन पुस्तकों को एकत्रित करने के बाद शिविर लगाकर जरुरतमंद छात्रों तक पहुंचाया जाएगा।

अभिमन्यु भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। यदि संस्था की मदद से कोई बच्चा पढ़कर आगे बढ़ जाता है तो इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है। इसके अलावा महाशिवरात्रि व होली कार्यक्रम को लेकर विचार करने के साथ ही  बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जैसे टीम बनाकर ब्लड डोनेशन के लिए एक सुदृढ़ रणनीति तैयार करना इसकी जिम्मेदारी सौरभ जैन रानू जी को दी गई और लोगों को जागरूक करना तथा पुराने कपड़े खिलौने का कलेक्शन करना तथा उन्हें वितरित करना तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी इस मीटिंग में लिए गए, इस मौके पर नेकी की दुकान के जिलाअध्यक्ष मुकेश जैन, जिला संयोजक अभिमन्यु भारद्वाज, नगर अध्यक्ष इंदु सिंघल, संस्थापक दीपक शर्मा, सौरभ जैन रानू, अंशुल माहेश्वरी, जितेंद्र जैन, विशाल जैन, हिमांशु वर्मा, केके शर्मा, महेंद्र लांबा, संजीव जैन, अश्वनी शर्मा, कार्तिक जैन, नरेंद्र शर्मा, गौरव जैन, आकाश ठाकुर ,राहुल गर्ग, नंदनी जैन, शालिनी भारद्वाज, शिप्रा पोद्दार, नंदनी अग्रवाल, रिचा जैन, इंदु सिंघल, अनुपमा जैन, नैना शर्मा,शीलू जैन, दीप्ति वार्ष्णेय, नेहा जैन, नमिता गोयल, राधा अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।