रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमअलीगढ़शिक्षा संस्कार से ही लक्ष्यों की होगी प्राप्ती

शिक्षा संस्कार से ही लक्ष्यों की होगी प्राप्ती

तीर्थधाम मंगलायतन में कार्यशाला को संबोधित करते प्रो. सौरभ कुमार

अलीगढ़ (ब्रजांचल न्यूज)

मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन मंगलायतन तीर्थधाम में किया गया। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में हुए बदलाव के साथी अपने करियर के लिए विद्यार्थियों द्वारा उचित विषय का चयन करने संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार ने परीक्षा के दौरान तैयारियों पर टिप्स देते हुए विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। विश्वविद्यालय द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के विद्यार्थियों को प्रदान की जानी वाली सुविधाओं के संबंध में बताया। प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि शिक्षा ही जीवन का आधार स्तंभ है। शिक्षा संस्कार से ही हम सभी अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं। कपिल भाटी ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में उपयोगी जानकारी दी।

मंगलायतन तीर्थधाम के निदेशक सुधीर कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैप्टन लक्ष्मण सिंह, योगेश कौशिक, अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल जैन, समकित जैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments