गोवर्धन। धार्मिक दौरे पर गोवर्धन और फिर बरसाना पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने बरसाना में संत विनोद बाबा एवं गोवर्धन में मुड़िया संत रामकृष्ण दास से आशीर्वाद लिया। गणेश पहलवान, फतेसिंह, सियाराम शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं ब्रज नगरी के तीर्थ स्थलों पर चर्चा हुई वहीं संतों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी से अवैध कब्जे की शिकायत कर वहीं उन्होंने अवैध कब्जा की जांच कराकर कार्यवाही कराने को भरोसा दिया। इस अवसर पर रामकृष्ण दास, गणेश पहलवान, फतेसिंह, सियाराम शर्मा, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, जेडी मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।