सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanशारदीय नवरात्रि की नवमी पर विशाल हवनयज्ञ 

शारदीय नवरात्रि की नवमी पर विशाल हवनयज्ञ 

सिकन्दराराऊ ।

नगर के सिद्धपीठ राजराजेश्वरी ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर पर मंगलवार की देर शाम शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के शुभ अवसर पर विशाल हवनयज्ञ विद्वान ज्योतिषाचार्य सुभाष दीक्षित के पावन सानिध्य में किया गया। हवन में यजमान की भूमिका धर्मेंद्र शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, चेतन शर्मा, जगदीश कश्यप व बीरो लाला ने निभाई। भक्तों ने यज्ञ में जनकल्याण व क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ आहुति देकर मंगलकामना की।
इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है तथा मातारानी का भव्य व दिव्य मनोहारी श्रंगार किया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंन्द्र शर्मा, महेश चंद्र शर्मा व जगदीश कश्यप ने कहा कि माता पथवारी मैया अपने भक्तों पर विशेष कृपा करती है और सब की मनोकामना पूर्ण करने वाली हैं।


रात्रि में होने वाली महा आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लेकर पूण्य लाभ लिया जाएगा।
मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल अशोक कुमार सिंह मय पुलिसबल के संभाले हुए थे।


मंदिर पर भक्तों की सुविधा हेतु रामू सक्सेना , चेतन शर्मा, नीरज बजाज, सूरज बजाज, दीपक शर्मा, विश्वजीत वर्मा, कन्हैया शर्मा, बॉबी वर्मा , भूरी सिंह, छोटेलाल, मोहित यादव, राकेश यादव , मुरारी लाल कश्यप, सुनील गुप्ता, बृजमोहन वर्मा, सागर कश्यप आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments