शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमब्रजशादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजे का सड़क...

शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजे का सड़क हादसे में करूणांत

6 माह में दूसरा हादसा परिवार में मातम


सिकंदराराऊ (अनूप शर्मा /ब्रजांचल ब्यूरो)

बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजे को अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर पर तेज रफ्तार गट्टी से लदे ट्रॉले ने रोंद दिया । हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं पुलिस ने घटना के बाद ट्रॉले को चालक समेत पकड़ लिया ।

चाचा भाई के करूणांत के बाद विलाप करती युवती


जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव पोरा निवासी प्रेमपाल सिंह उम्र 45 वर्ष अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटने को अपने भतीजे दिलीप उम्र 20 वर्ष पुत्र शंकर सिंह के साथ आज दोपहर को बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ की ओर जा रहे थे । जैसे ही बाइक सवार चाचा भतीजे गांव रतनपुर पर पहुँचे तभी गट्टी से लदे तेज गति से आ रहे ट्रॉले ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे दोनों चाचा भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतको के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया है । वही पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रॉले को चालक समेत पकड़ लिया और कोतवाली ले आई । चाचा भतीजे की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था । बताया जाता है कि आगामी 14 जुलाई को मृतक प्रेमपाल की बेटी फूल कुमारी की शादी थी । परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी । शादी से पूर्व फूल कुमारी के सिर से पिता का साया ही उठ गया । वही मृतक दिलीप के भाई की गत 6 माह पूर्व ऐसे ही सड़क हादसे में मौत हो गई थी । मृतक दिलीप दो ही भाई थे । सड़क हादसे में हुई दो मौतों से शादी वाले परिवार में मातम छा गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments