सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमब्रजशहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर...

शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

हाथरस । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू, एवं जनपद के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

 

सर्वप्रथम देश में पुलिस के समस्त विभागों के अपने कर्तव्यपथ पर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस कर्मियों की स्मृति पुस्तिका से संख्यात्मक विवरण पढ़ा गया एवं शहीद पुलिसकर्मियों द्वारा वीरतापूर्वक किए गए कार्यों को याद करते हुए उनको नमन किया गया ।

 

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों के अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनकी अमर जीवनगाथा पर प्रकाश डाला एवं सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से डयूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा शहीद स्मारक पर रीथ चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं इसी क्रम में सभी अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी तथा दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए सभी शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति की कामना की गयी एवं मैमोरियल गार्द द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी गयी ।

 शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान के प्रतीक पुलिस स्मृति दिवस को सभी राज्य और केंद्रीय पुलिस बल 21 अक्टूबर को उन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाता है, जिन्होंने आमजन की सुरक्षा, समाज मे शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहूती दी ।

“आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।“

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments