गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमकासगंजशहीदों और उनके परिवारों को पूरा सम्मान दें, समाज के लोग -...

शहीदों और उनके परिवारों को पूरा सम्मान दें, समाज के लोग – शर्मा

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डाक्टर विनय शौनक) :
ब्लॉक कार्यालय परिसर में चौरीचौरा शताब्दी समारोह के आयोजन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद कासगंज के प्रभारी मंत्री/उत्तर प्रदेश के वन एवं परयावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि जिनके त्याग और बलिदान के कारण हम गुलामी से मुक्त हुए और आज स्वतंत्रता के साथ जीवन जी रहे हैं तथा जिनके कारण देश की गरिमा और हमारा सम्मान सुरक्षित है हमें उनकों भरपूर सम्मान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उन शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के स्मरण, सम्मान के उद्देश्य से ही शताब्दी वर्ष और वन्दे मातरम् गायन का आयोजन किया गया है और शासन द्वारा पूरे वर्ष यह सिलसिला जारी रहेगा, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कार्य क्रम में उपस्थित विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्शाता है कि राष्ट्र भक्ति की भावना कितनी प्रबल है, जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर अपना सम्बोधन किया!

इस अवसर पर अनिल शर्मा जी ने डी एफ ओ दिवाकर वशिष्ठ के साथ भगीरथ वन में बरगद वृक्ष का रोपण भी किया! ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments