मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanशहर विधायक संजीव राजा ने दाताराम रसोई पहुँच अपने हाथों से गरीबो...

शहर विधायक संजीव राजा ने दाताराम रसोई पहुँच अपने हाथों से गरीबो को खिलाया खाना

अलीगढ (ब्रजांचल ब्यूरो ) ।

दाताराम फाउंडेशन द्वारा संचालित बांस मंडी में दाताराम रसोई पर आज नगर विधायक संजीव राजा ने पहुँच कर फाउंडेशन के सभी सदस्यों की हौसला अफजाई की और जरूरत मंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दाताराम वैश्विक आपदा की इस घड़ी में जो समाज की सेवा कर रहा है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। पिछले दस दिन से निरंतर जो भोजन वितरण किया जा रहा है

आज 25 मई 2021 दिन मंगलवार खिचड़ी जो  स्वयं फाउंडेशन के सदस्य ने अपने हाथों से खुद ही बनाकर तैयार कर रहे हैं। खाना बनाने में संस्थापक अशोक नवरतन जी , अध्यक्ष नवरत्न गुप्ता एडवोकेट , महामंत्री नीरज प्रजापति उपाध्याक्ष गणेश वार्ष्णेय परिवार के बच्चे तथा गृहिणी भी काम में सहयोग कर रही है। दाताराम रसोई के अध्यक्ष नवरतन गुप्ता अधिवक्ता, महासचिव नीरज प्रजापति, उपाध्याक्ष गणेश वाष्र्णेंय , कोषाध्यक्ष भगवानदास, संरक्षक अशोक नवरतन, राहुल नवरतन, तरुण अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, अनूप गुप्ता (आशा ट्रेडिंग कंपनी) डॉ शिल्पी गुप्ता , मोना सक्सेना , अनीता सिंह , टीना भारद्वाज आदि ने पैकेट का वितरण किया। इन सब के साथ कोरोना वायरस से संबंधी सभी सावधानियों का ध्यान रखा गया। सैनिटाइजर मास्क दस्ताने इन सबका इस्तमाल करते हुए पैकेट का वितरण किया गया।
अलीगढ़ क्षेत्र के सियाराम वृद्धाश्रम ,सारसोल , गांधी पार्क बस स्टैंड के पास, सासनी गेट क्षेत्र मे , बरोला आईटीआई, नुमाइश ग्राउंड, बन्ना देवी थाने के पीछे झोपड़ी में रहने वाले लोगो को तथा आसपास के गरीब लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।

सभी लोगो से निवेदन है की अगर कहीं पे कोई गरीब किसी को खाने की जरूरत है तो वो इस नंबर पर कॉल करके बता दे 07906808421

 

 

RELATED ARTICLES

9 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments