थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने तहरीर दी है जिसके आधार पर बुधवार रात को पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पीड़िता की मां ने कहां कि वह काम करती है। जिसके चलते उसे बाहर जाना पड़ता है। वह अपने पति के भरोसे अपनी 13 वर्षीय बेटी व दो छोटे बेटों को छोड़ जाती थी। बीते सोमवार को बेटी ने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। जिसके कारण पूछने पर बेटी ने बताया कि उसका पिता पिछले दो साल से उसके साथ गंदा काम करता है। इतना ही नहीं आरोपी पिता धमकी देता है कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। परी घटना का जब पता चला तो पीड़िता की मां उसे पुलिस थाने लेकर पहुंची। उसने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी नारायण दत्त तिवारी ने बताया कि आरोपी पिता को चंडौस मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।