शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanशरदीय नवरात्र कल से होंगे प्रारम्भ , मंदिरों पर सफाई

शरदीय नवरात्र कल से होंगे प्रारम्भ , मंदिरों पर सफाई

शरदीय : सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो /अनूप शर्मा):

रविवार से शरदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहे है । जिसके लिए देवी मंदिरों पर सफाई व्यवस्था कार्य जोरो पर चला । रविवार प्रातः से ही मंदिरों पर माँ के भक्तो की भीड़ पूजा अर्चना करने को उमड़ेगी । वहीं देवी माँ को प्रसन्न करने को माँ के भक्तो द्वारा घरो में भी तैयारियां पूर्ण कर ली है । शनिवार को सभी मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था की गई । मंदिरों को भव्य बनाने के लिए विद्युत सजावट भी की जा रही है । देवी मंदिरों पर रंगाई पुताई का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। मंदिरों के आस पास एवं मार्ग पर भी सफाई कार्य किया गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments