शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanव्यापारियों के साथ बैठक सोशल डिसटेंस का पालन सही प्रकार से किया...

व्यापारियों के साथ बैठक सोशल डिसटेंस का पालन सही प्रकार से किया जाए

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।

कोतवाली पर अधिकारियों के साथ स्थानीय व्यापारियों की बैठक की गयी।
बैठक मैं अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की बात कही।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ थाने पर हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही ग्यारह बजे तक खुलेंगी । उन दुकानों पर सोशल डिसटेंस का पालन सही प्रकार से किया जाएगा । बैठक के पश्चात अखिल भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक वस्तुओ की दुकानों के नीचे गोल या चैकोर रंग के निशान बनवाये गये।

दुकानों के आगे सोशल डिसटेंस के उददेश्य से चोकोर निशान बनबाते व्यापारी नेता

व्यापारी नेता विशाल वार्ष्णेय व रितिक गुप्ता ने बताया कि कल से जिन दुकानों के आगे निशान होगा वही दुकानें सुबह ग्यारह बजे तक खुलेंगी और जो व्यापारी इन नियमों की अवहेलना करेगा उसपर प्रशासनिक कार्यवाही होगी , जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ उस दुकानदार की होगी। व्यापारी नेता मनोज पंडित ने व्यापारियों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
वाजार में दुकानों के आगे निशान गोले बनबाते समय विशाल वाष्र्णेय, पिन्टू नेताजी, प्रवीण वाष्र्णेय , रितिक गुप्ता, सभासद इमरान आदि उपस्थित थे।र शर्मा मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments