वेतन कटोती के विरोध में दिया ज्ञापन

शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में होने के वावजूद अनुपस्थित करने पर शिक्षकों में रोष

हाथरस। (जिनेन्द्र जैन) ।    26 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र द्वारा कराए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश जारी किये गये थे जिसके सम्बन्ध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संध ने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षकों की ड्यूटी विद्यालयों से इतर आधार कार्ड , बोर्ड परीक्षा, में लगी हुई थी तथा कुछ शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे । इसमें उक्त दिनांक की वेतन कटौती का विरोध किया गया ज्ञापन उनके कार्यालय स्टेनो आई.एम गौड  को दिया गया । 

प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि उक्त समस्त शिक्षक किसी न किसी ड्यूटी पर थे निरीक्षणकर्ताओं को विद्यालय में निरीक्षण के वक्त उक्त शिक्षकों के किसी न किसी ड्यूटी पर होने के तत्सम्बन्धी साक्ष्य भी अवलोकित कराए थे ,फिर भी उन्हें अनुपस्थित दर्शा दिया गया , शिक्षकों की ऑनलाइन छुट्टी को उन्होंने स्वीकार नहीं किया ,ऑफ़लाइन प्रार्थना पत्रों की मांग की जबकि बेसिक शिक्षा में अवकाश का कार्य विगत लगभग 3 वर्षों से ऑनलाइन ही संपादित हो रहा है । इस कार्यवाही से शिक्षकों में अत्यंत रोष एवं मानसिक उत्पीड़न हुआ है ।   उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इस प्रकार की मनमानीपूर्ण कार्यवाहियों का पुरजोर विरोध करता है ।