रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanविवादित सम्पत्ति की कराई पैमाइश , दिए निर्देश

विवादित सम्पत्ति की कराई पैमाइश , दिए निर्देश

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल व्यूरो/अनूप) :

कस्बा के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम में खाली पड़ी संपत्ति पर काफी समय से दो पक्षों के मध्य विवाद चल रहा था । उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन था । न्यायालय से आदेश होने के बाद उप जिलाधिकारी ने राजस्व टीम एवं नगर पालिका टीम के साथ पहुँचकर संपत्ति की पैमाइश कराई तथा एक पक्ष द्वारा नवाज पढ़ाने के बहाने तंबू लगाकर संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था उसको तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए हैं । 
 बता दे कि मोहल्ला सराय उम्दा बेगम में एक संपत्ति काफी समय से खाली पड़ी हुई थी ।  जिसके कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था । उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन था । मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने उक्त संपत्ति पर फैसला सुना दिया । जिस पर आज उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने राजस्व टीम एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के साथ मोहल्ले में पहुंचकर उक्त संपत्ति की पैमाइश कराई ।  पैमाइश के बाद उपजिला अधिकारी की मौजूदगी में दोनों पक्ष अपने -अपने अभिलेख दिखाने में जुटे रहे और बहस चलती रही। दोनो के मध्य घंटो तक मामला चलता रहा । उक्त सम्पति के बराबर एक मस्जिद भी है । जिस पर एक पक्ष के कहना था कि सारी सम्पति मस्जिद की है । वही दूसरा पक्ष उक्त सम्पति को अपनी बता रहा था । एक पक्ष द्वारा उक्त खाली पड़ी सम्पति पर तंबू लगा दिया था । जिस पर लोग नमाज पढ़ने लगे । उपजिलाधिकारी ने घण्टो दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय दिया । बाद में उपजिलाधिकारी ने सर्वप्रथम एक पक्ष से कहा कि माननीय न्यायालय का आदेश पारित हुआ है कि सड़कों पर नमाज नही पढ़ी जाएगी । जिसके लिए खाली पड़ी सम्पति पर तंबू लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर नमाज न पढ़ाए । नमाज मस्जिद में ही पढ़ाए और सम्पति पर जो तंबू लगा लिया है उसे तत्काल हटाया जाए । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा का कहना है कि उक्त सम्पति की राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराई गई है । पैमाइश के बाद दोनों पक्ष को सुना गया । वही एक पक्ष द्वारा उक्त सम्पति पर तंबू लगा लिया है । जिसमे लोग नमाज पढ़ते है । सड़को पर नमाज नही पढ़ी जाएगी और तत्काल तंबू को हटाने के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments