शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमब्रजविद्युत विभाग की लापरवाही : विजली के तार से चुपक कर भैंस...

विद्युत विभाग की लापरवाही : विजली के तार से चुपक कर भैंस का करूणांत

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बुधवार को टूटे विद्युत तार से चुपककर एक भैस का करूणांत हो गया। नगर में ट्रांसफार्मरों के पास के अलावा जगह जगह लटकती विद्युत की खुली केविलें कब किसकी जान लेलें कहा नहीं जा सकते। लाखों रूपये खर्च कर नगर में डलबाई गयी केविलें कब बड़े हादसे का करण बन जायें कहा नहीं जा सकता।
जानकारी के अनुसार नगर बुधवार को मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी भगवती प्रसाद पुत्र नाथूराम अपनी भैस बेचने के लिये पैंठ में ले जा रहा था। अम्बेडकर पार्क के नजदीक रोड पर टूटे पडे़ विद्युत तार से चिपककर उसकी भैंस का मौके पर ही करूणांत हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँच गयी परन्तु लगभग एक घंटे तक कोई भी विभाग का कर्मी व अधिकारी नहीं पहुँचा।
उल्लेखनीय है कि नगर में अधिकतर जगह ट्रांसफार्मर पर केविलें खुली हुई तो पड़ी ही हैं साथ ही रोड पर लटकती केबिलें किसी बड़े हादसे को न्यौता देती प्रतीत हो रहीं हैं। विभागीय अधिकारियों को जन हित में इस ओर ध्यान देना चाहिये ताकि बाद में किसी मुआवजे की घोषणा न करनी पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments