सिकन्दराराऊ।
गाँव में अपने खेत पर गये वार एसोसिएशन के अध्यक्ष पर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिकन्दराराऊ वार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा मंगलवार को अपने गाँव में सुबह के समय खेत पर अपनी मक्का की फसल को देखने गये थे तभी अचानक पीछे से उन पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सूअर ने वकील साहब को घायल कर दिया। आस पास के लोगों ने दौड़ कर बकील साहब को उस हिंसक जंगली सूअर से बचाया। तथा उन्हें सिकन्दराराऊ चिकित्सक के पास लेकर आये। बकील साहब के पैर मैं डेढ़ दर्जन से अधिक टांके आये हैं।