कासगंज (डॉ विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो) :
लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०१९, को स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए एटा,कासगंज के २०० से ज्यादा कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करना बहुत बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद में कराई गई चुनावी व्यवस्था के लिए काफीटेबिल बुक और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं वैकटेश्वरलू ने कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।