मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। आरोपी ने गांव की ही एक किशोरी को तीन महीने तक घर में कैद रखा। इतना ही नहीं उसका धर्म परिवर्तन करा कर उसका शारीरिक शोषण किया। किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि वह जब पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने धमकाया। एसएसपी के आदेश के बाद पीड़िता की एफआईआर दर्ज की गई।
किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि जमुनापार के मौसिम कुरैशी ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम जाल में फसाया। करीब तीन महीने तक उसका मानसिक व शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की मां जब भी अपनी बेटी को लेने जाती तो उसे डरा धमकाकर भगा देता।आरोपी की घर वाले उसकी मां से कहते कि मौसिम ने किशोरी से निकाह कर लिया।
किशोरी की मां लगातार अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रही थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने कुछ पुलिसवालों के साथ मिलकर नाबालिग को मथुरा से दूर कानपुर में नारी निकेतन भिजवा दिया। जब मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो
लव जिहाद: 15 वर्षीय किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर, शारीरिक शोषण
RELATED ARTICLES