रोडवेज बस ने पुलिस वैन को मारी टक्कर — पुलिसकर्मी घायल

सिकंदराराऊ (हाथरस)।
रात की सन्नाटे को तोड़ती एक जोरदार टक्कर ने हड़कंप मचा दिया। थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव उमरावपुर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ड्यूटी पर जा रही पुलिस वैन ‘चेतक’ को पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चेतक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर बैठे पुलिसकर्मी SI विनोद शंकर, हेड कांस्टेबल विनीत और कांस्टेबल जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बस का नंबर ट्रेस करने और चालक की तलाश में जांच तेज कर दी है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि “सड़क पर कई बार ट्रैफिक लाइट और संकेतक न होने के कारण हादसे होते हैं, प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।”