होमअलीगढ़रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 का कार्यक्रम "परिचय" 21 फरवरी को
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 का कार्यक्रम “परिचय” 21 फरवरी को
अलीगढ़ (राहुल नवरत्न) ।
आगामी 21 फरवरी को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मण्डलाध्यक्ष
2021-22 रोटे मुकेश सिंघल के तत्वाधान मे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ में होने जा रहा है । जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में आने वाले अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर, काशीपुर, नैनीताल, पीलीभीत, झांसी, हाथरस, बरेली, शाहजहांपुर, बिसौली आदि शहरों से 250 रोटेरियन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
इसके साथ ही अन्य डिस्ट्रिक्ट दिल्ली से मण्डलाध्यक्ष रोटे अनूप मित्तल व श्रुति मित्तल को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जिससे सभी डिस्ट्रिक्ट अधिकारीयो को पूरे सतरभर किए जाने वाले कार्यो को करने के तरीके को जानने का मौका मिलेगा । ये कार्यक्रम रोटे मुकेश सिंघल जी के सत्र का पहला और अनोखा कार्यक्रम होगा जिसमें मण्डलाध्यक्ष महोदय ने अपने सत्र में जिन रोटरी सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट कमेटी में विभिन्न पदों के लिए चयनित किया है उन सभी को मण्डलाध्यक्ष से मिलने का अवसर मिलेगा और रोटरी की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा । इस कार्यक्रम में कई पूर्व मण्डलाध्यक्ष शामिल होंगे । कार्यक्रम संयोजक रोटे मुकेश अग्रवाल व सहसंयोजक रोटे चंद्रेश अग्रवाल, सह मण्डलाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटे अरुण जैन होंगे ।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मीडिया रोटे प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि मण्डलाध्यक्ष रोटे मुकेश सिंघल पूरे सत्र भर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को साझा करेंगे व सभी से सुझाव मांगे जाएंगे । इस मौके पर रोटे मुकेश सिंघल, मण्डलाध्यक्ष, रोटे मुकेश अग्रवाल, चंद्रेश अग्रवाल, सी ए दिवाकर वार्ष्णेय, मनीष मित्तल, रोटे प्रह्लाद अग्रवाल आदि मौजूद थे ।