गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सिकन्दराराऊ में गरीब परिवारों में खाने के पैकेट...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सिकन्दराराऊ में गरीब परिवारों में खाने के पैकेट वितरित किये


सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के मद्देनजर अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में लाकडाउन लागू किया है , जिसमें देश की लगभग हर सामाजिक और आर्थिक गतिविधि बन्द है ।
हालांकि सरकार ने हर नागरिक की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए और लोगों तक दैनिक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं की हैं , पर फिर भी दैनिक मजदूरी पर आश्रित कुछ परिवार ऐसे हैं , जिन तक किसी कारणवश खाना आदि नहीं पहुंच पा रहे हैं ,

तो ऐसे परिवारों तक खाना पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता पूरे देश में निरंतर लगे हुए हैं , उसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ द्वारा नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी , दमदपुरा , बाल्मीकि बस्ती , गढी बुद्धू खां और गिहारा बस्ती में गरीब परिवारों में खाने के पैकेट वितरित किये गए और कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को बताया गया ।
भोजन वितरण में प्रदीप गर्ग , निशान्त पण्डित , विनोद गुप्ता , वरुण माहेश्वरी , नीरज वैश्य , मनोज वार्ष्णेय , दिव्येश वार्ष्णेय , आशीष शर्मा , शशांक वार्ष्णेय , शुभम वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय , राधे वार्ष्णेय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments