Home राष्ट्रीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया बी०एस०ए० का स्वागत

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया बी०एस०ए० का स्वागत

हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।  शुक्रवार को  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष रविकांत मिश्र के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वाति भारती जी का स्वागत किया । जिलाध्यक्ष रविकांत मिश्र ने संगठन व पदाधिकारियों का परिचय कराया  ।

जिला महामंत्री डॉ० संजय गौतम ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया । बी एस ए ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया व बताया कोई भी अध्यापक विद्यालय समय के बाद उनसे व्यक्तिगत मिल सकता है । स्वगात करने वालों में का० जिलाध्यक्ष डॉ० संध्या अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, संगठन मंत्री राजेन्द्र लवानियां, शीलेन्द्र भारद्वाज, नगर अध्यक्ष विमल शर्मा, सह-मीडिया प्रभारी आशुतोष अग्निहोत्री, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रसून कुलश्रेष्ठ, मनीष दीक्षित, प्रदीप पचौरी, विनोद शर्मा, योगेश कुमार, चन्द्र प्रकाश शर्मा, अवध नरेश आदि पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे ।