Home ब्रज SikandraRao/Hasayan राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मेरिट में आ विद्यालय एवं गांव का...

राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मेरिट में आ विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया

सिकंदराराऊ।
ब्लॉक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुबारिकपुर के चार छात्र. छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम में इस वर्ष मेरिट में स्थान ब नाकर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। परीक्षा में विजेता छात्र. छात्राओं के चयनित होने पर अभिभावकों एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंर्तगत चयनित बच्चों को पुरस्कृत करते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

ज्ञातव्य रहे कि विगत वर्ष नवंबर माह में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित की गई थी उक्त परीक्षा की तैयारी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में कराई गई थी अब इन सफलता प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को भारत सरकार द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक शिक्षा हेतु प्रति वर्ष 12 हजार रुपये कुल 48 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।सफलता प्राप्त करने वालों में कन्हैया पुंढीर पुत्र श्री किशनवीर पुंढीर ए रैंक. 19ए अंक. 102एकुमारी रश्मि चौहान पुत्री श्री महीपाल सिंहए रैंक.24एअंक 97एअंश शर्मा पुत्र श्री सतेन्द्र शर्माए रैंक. 30एअंक. 91एकुमारी नीलम पुत्री श्री मनोज कुमार रैंक. 37एअंक. 84 हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी विद्यालय के बच्चों द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत 2 बच्चों ने टॉप 10 में विजेता रहे जिसके फलस्वरूप उन बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया था। इस विषय में ग्राम प्रधान रूमसिंह एवं ग्रामीणों का कहना है कि यह एकल अध्यापक की मेहनत का नतीजा है कि विद्यालय के बच्चे नित नई सफलता के आयाम गढ़ रहे हैं इससे प्रेरणा लेकर विद्यालय के अन्य बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं
शिक्षक की मेहनत और बच्चों की सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय चौहानएब्लॉक अध्यक्ष विजयवीर सिंहएब्लॉक मंत्री कृष्ण कान्त कौशिकएअमित द्विवेदीए शैलेश पुंढीरए अनुज कुमारए ललिता कुमारीएएसएमसी अध्यक्ष पवन कुमारएगिरन्द सिंह पुंढीरएरिंकू शर्माएधनपाल सिंहएप्रदीप पुंढीरए किशनवीरए गौरवएमुकेश पुंढीर आदि ने बधाई दी।