पुरदिलनगर (ब्रजांचल ब्यूरो) ।
राम जन्मभूमि निधि समर्पण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय प्रशिक्षण वर्ग की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पुरदिल नगर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथी प्रदीप गर्ग सह जिला कार्यवाहक एवं प्रवीन वाष्णेय नगर संचालक सिकन्द्रा राऊ दोनों ने संयुक्त रूप से वैठक की शुरूवात की ।
बैठक में राम मंदिर निधि संग्रह को लेकर चर्चा की एवं साथ ही कहा कि राम मंदिर निर्माण में पूर्णतः सहयोग के लिये समिति सदस्यों द्वारा घर घर जाकर दान लिया जायेगा ।
इस बैठक में संजीव जाखेटिया ,सुरेश आर्य,ओमप्रकाश गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता ,राधेश्याम चेचाणी ,पंचम सिंह,संजीव शर्मा,शशी भारद्वाज,गंगाराम कुशवाह,विष्णु राठी,पारस,देवेश दीक्षित,श्री कांत त्रिवेदीन एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।