शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanरामलीला धूमधाम के साथ 30 को निकलेगी राम बरात

रामलीला धूमधाम के साथ 30 को निकलेगी राम बरात

कस्बा में रामलीला महोत्सव के चलते 30 सितंबर सोमवार को मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर से शाम को धूमधाम के साथ राम बरात निकाली जाएगी । जिसका शुभारंभ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा करेंगे । जिसके लिए कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों जुटे हुए है । राम बरात में दर्जनों आकर्षित झांकिया एवं बैंड शामिल होंगे । बरात कस्बा के विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरेगी । जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमेटी द्वारा भारी पुलिस एवं पीएसी बल की पुलिस प्रशासन से मांग की गई है । उक्त जानकारी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा दी गई है ।

 

RELATED ARTICLES

2 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments