आगरा क्षेत्र के बाह गांव में विष्णुपुरा में बुधवार को राखी बंधवाने आए एक युवक की दो लोगों से खानपान के दौरान शराब के नशे में गाली गलौज और हाथापाई हो गई थी। गुरूवार की सुबह इसी रंजिश में दोनों लोगों ने युवक का पीछे से हाथ पकड़कर ब्लेड से गला रेत दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यहां का है मामला
ग्वालियर के रहने वाले सुरेश नगर निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को विष्णुपुर गांव में अपनी बहन सोनम के घर राखी बंधवाने के लिए आया था। खानपान के दौरान गांव के ही दो युवकों ने उससे गाली गलौज की थी। जिसका विरोध करने पर हाथापाई हो गई थी। जिसकी रंजिश में गुरुवार की सुबह एक युवक ने पीछे से हाथ पकड़ कर दूसरे ने ब्लेड से गला रेत दिया। चीखपुकार पर पहुंची बहन सुमन और उसके परिजनों को देखकर हमलावर भाग गए।
दहशत में परिजन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरेश को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से परिजन दहशत में है। इंस्पेक्टर बाह संजीव शर्मा ने बताया कि शराब के नशे में हुए झगड़े को लेकर युवक के गले पर ब्लेड से हमला किया गया है। तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...
- सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
- जिलाधिकारी नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
सिकन्दराराऊ ।
नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण पालिका...
- प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त
नई दिल्ली। भारत के प्रेस महापंजीयक योगेश कुमार बावेजा ने प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पंजीकरण...