शनिवार, जुलाई 27, 2024
होममनोरंजनये Hollywood फिल्में हैं Bollywood फिल्मों से Inspired

ये Hollywood फिल्में हैं Bollywood फिल्मों से Inspired

Hollywood Movies Inspire the Bollywood: ‘ए कॉमन मैन’ से लेकर ‘लीप ईयर’ तक ये हॉलीवुड फिल्में इन हिन्दी मूवीज से इन्सपायर होकर बनी है.

Hollywood Movies Inspire the Bollywood: हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में हॉलीवुड से इन्सपायर होकर बनी फिल्मों की कोई कमी नहीं है. इनमें से कुछ मूवीज बहुत कामयाब रहीं तो कुछ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप हुई. हालांकि बॉलीवुड (Bollywood) भी ‘ए वेडनेस्डे (A Wednesday)’ से लेकर ‘जब वी मेट (Jab We Met)’ तक कुछ ऐसी मूवीज बन चुकी हैं, जिनसे इन्सपायर होकर हॉलीवुड (Hollywood) में ‘ए कॉमन मैन (A Common Man)’ से लेकर ‘लीप ईयर (Leap Year)’ तक ये मूवीज सामने आ चुकी हैं.

 

‘ए कॉमन मैन (A Common Man)’

साल 2013 में आई चंद्रन रतनम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नीरज पांडे की मास्टरपीस ‘ए वेडनेस्डे’ का ऑफिशियल रीमेक है. इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.

‘फियर (Fear)’

यश चोपड़ा की ‘डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके साथ इस मूवी ने शाहरुख खान को रातों रात स्टार बना दिया था. इस शानदार फिल्म से इन्सपायर होकर साल 1996 में हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले ने ‘फियर’ नाम से मूवी बनाई थी. आईएमडीबी ने ‘फियर’ को 6.2 की रेटिंग दी है. इस मूवी को व्यूअर्स प्राइम वीडियो पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.

 

‘डिलीवरी मैन (Delivery Man)’

साल 2012 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ‘विकी डोनर’ को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस मूवी से भी इन्सपायर होकर हॉलीवुड में ‘डिलीवरी मैन’ बन चुकी हैं. हालांकि ‘डिलीवरी मैन’ में कुछ बदलाव कर दिए गए थे, लेकिन फिल्म की थीम स्पर्म डोनर की ही थी. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये मूवी सोनीलिव पर अवेलेबल है.

 

‘लीप ईयर (Leap Year)’

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ‘जब वी मेट’ में अपनी शानदार एक्टिंग से कमाल करके रख दिया था. करीना की इस मूवी से इन्सपायर होकर हॉलीवुड में ‘लीप ईयर’ बनी. हालांकि ‘लीप ईयर’ के मेकर्स ने कहा कि ये मूवी ‘जब वी मेट (Jab We Met)’ से इन्सपायर नहीं है, लेकिन मूवी देखने के बाद पता चल जाता है कि हॉलीवुड मूवी बॉलीवुड से कितना इन्सपायर है. ‘लीप ईयर’ को व्यूअर्स पेड सब्सक्रिप्शन के साथ यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments