किस चीज का नाम है सबसे बड़ा
दुनिया का सबसे बड़ा जो शब्द है वो इंसानों में पाया जाने वाला एक खास तरह का प्रोटीन है. इस शब्द की शुरुआत ‘Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl’ से होती है जो एक लाख नब्बे हजार लेटर्स तक जाती है। ये शब्द इतना बड़ा है कि इस अकेले शब्द के लिए पूरी डिक्शनरी के पन्ने लग जाएं, इसीलिए आज तक इस शब्द को डिक्शनरी में नहीं जोड़ा गया. वहीं इस शब्द को शॉर्ट में जानने की बात करें तो इसे शॉर्ट में टिटिन कहा जाता है.
ये है डिक्शनरी का सबसे लंबा शब्द
वहीं अगर हम बात करें दुनिया के सबसे लंबे शब्द कि जिसे डिक्शनरी में शामिल किया गया है तो वो है ‘pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis’. ये शब्द फेफड़े की एक बीमारी का नाम है. ये इंसान को तब होती है जब धूल और प्रदूषण के कण इंसान के फेफड़ों में चले जाते हैं. वहीं इसके अलावा जो एक और शब्द है सबसे लंबा वो एक मक्खी का नाम है. वो नाम है PARASTRATIOSPHECOMYIA STRATIOSPHECOMYIOIDES, इसमें कुल 42 लेटर्स हैं. तो अगर आपके आस पास कोई रहता हो, जो अंग्रेजी का खुद को तीसमार खान समझता हो तो उसे ये शब्द जरूर भेजें और कहें की वह इन्हें पढ़ के आपको सुनाए. अगर वो इंसान दूर रहता है तो व्हाट्सएप पर भेज कर आप वॉयस रिकॉर्डिंग भी मंगा सकते हैं. कर के देखिए मजा आएगा ।