सिकन्दराराऊ ( ब्रजांचल न्यूज )।
मौसम की पहली हल्की सी वर्षा ने अधिकारियों के दावे की पोल खोल कर रख दी जो स्थित नगर की चार साल पहले थी वही आज भी है जल
भारतीय स्टेट बैंक रोड पर भरा पानी कह रहा विकास की कहानी
गुरुवार को मौसम की पहली वर्षा ने जहां लोगों को गरमी से राहत दिलाई वहीं जलनिकासी न होने के कारण नालों के ऊपर वहते पानी ने कई इलाकों को जलमग्न कर लोगों की समस्या भी बढ़ा दी।
नगर के बारहसैनी मौहल्ले में पानी भरने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका की अकर्मण्यता के कारण वर्षो से इस समस्या के समाधान के लिए मोहल्ले के लोग अधिकारियों से गुहार लगाते रहे।
नगर का मिनी स्टेडियम क्रीडा स्थल भी लाखों खर्च होने के वाद भी जलमग्न इस वार भी हो गया। लोक निर्माण विभाग का निरीक्षण भवन भी पानी के आगोश में देखा गया। तहसील परिसर मे सी ओ आफिस के सामने व जी टी रोड पर भी पानी भरा दिखा। आगे होने वाली वर्षा लोगों की परेशानी और बढ़ाने वाली होगी इसकी प्रबल सम्भावना बन रही है।